Next Story
Newszop

राजगढ़ः खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की दो जगह कार्रवाई, दुकान से 33 बोरियों में रखा चावल जब्त,गोदाम सील

Send Push

राजगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को ब्यावरा शहर के सुठालिया रोड़ पर दो गल्ला व्यापारियों के जहां छापेमारी कार्रवाई की,जिसमें एक दुकानदार के कब्जे से 33 बोरियों में रखा गरीबों का चावल जब्त किया गया वहीं दूसरी जगह गोदाम में बड़ी मात्रा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण होने वाले चावल का स्टाॅक मिला, जिसे सील किया गया। ब्यावरा ब्लाॅक प्रभारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी स्वाति वेकरे ने बताया कि शिकायत पर राजस्व अमला के साथ सुठालिया रोड़ स्थित कोलूभैरु मंदिर के समीप सतीश साहू की दुकान व गोदाम पर छापामारी कार्रवाई की गई, गोदाम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने आए चावल का स्टाॅक पाया गया, कट्टों की संख्या ज्यादा होने पर टीम ने गोदाम को सील कर दिया है। वहीं ढ़कोरा रोड़ स्थित कमलेश साहू की दुकान से 33 बोरियों में रखा चावल जब्त किया गया है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि सतीश साहू के गोदाम में रखी पीडीएस के चावल की बोरियों का वजन कराया जाएगा, इसके बाद माल को जब्त कर सरकारी वेअरहाउस में रखने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कमलेश साहू की दुकान से जब्त माल को वेअरहाउस में रखे जाने की कार्रवाई की गई है।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व प्रभारी ब्यावरा स्वाति वेकरे का कहना है कि सुठालिया रोड़ स्थित गोदाम में बड़ी संख्या में पीडीएस के चावल की बोरियां मिली है,गोदाम को सील किया गया है।वहीं ढ़कोरा रोड़ पर कमलेश साहू की दुकान से 33 बोरियों रखा चावल जब्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now