कटिहार, 17 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में गुरुवार को विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित की गई. सम्मेलन की अध्यक्षता कटिहार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गौतम वर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम् के साथ किया गया. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कोढा विधायक कविता पासवान, विधान पार्षद राजवंशी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह और विश्वास ही पार्टी को मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता विकसित भारत की यात्रा का भागीदार है. हमारा उद्देश्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और सुशासन है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने अपना हर वादा हमेशा पूरा किया है और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बिहार में कार्यकर्ताओं के बल पर पुनः बनेगी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार.
पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह ने पार्टी के इतिहास को कार्यकर्ताओं के बीच रखते हुए कहा कि भाजपा का सक्रिय सदस्यों का यह संवाद हमारे संगठन की रीढ़ है.आप सभी की ऊर्जा और प्रतिबद्धता ही हमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास के मंत्र को साकार करने की प्रेरणा देती है.
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे कटिहार जिला और बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे.
————-
/ विनोद सिंह
You may also like
Bhojpuri Song 'Chhod Na Ae Raja' Featuring Nirahua, Akshara Singh, and Anjana Singh Goes Viral on YouTube
सब ने केएल राहुल के लिए बना रखा था अलग प्लान, केक काटते ही कर दिया काम तमाम
क्या अभिषेक बच्चन दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? वायरल वीडियो में दिया मजेदार जवाब
अमरीकी उपराष्ट्रपति JD Vance के 13 साल बाद भारत दौरे पर मदन राठौड़ का बड़ा बयान, बोले 'वेंस के दौरे से फायदा ही फायदा'
IPL 2025: रजत पाटीदार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन को छोड़ा पीछे