Next Story
Newszop

शहरों में नशा के हॉटस्पॉट पर अभियान चलाएगा एचएसएनसीबी

Send Push

एडीजीपी ने बैठक में दिए हॉटस्पॉट चिन्हित करने के निर्देश

गुरुग्राम व एनसीआर में बढ़ा सिन्थेटिक व फार्मास्यूटिकल ड्रग्स चलन

चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के प्रमुख ओपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के प्रमुख नशा प्रभावित शहरी इलाकों की पहचान कर वहां एक समन्वित रणनीति लागू की जाए, जिसमें कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ समाज की भागीदारी और व्यापक जन-जागरूकता अभियान भी शामिल हों।

बुधवार को पंचकूला स्थित मुख्यालय पर एचएसएनसीबी के प्रमुख ओपी सिंह ने प्रदेश में एचएसएनसीबी की कार्रवाई पर बैठक ली। बैठक में एचएसएनसीबी पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार, मोहित हांडा, जिला न्यायवादी सहित डीएसपी तथा प्रदेशभर के यूनिट इंचार्ज भी उपस्थित थे।

बैठक में गुरुग्राम व एनसीआर क्षेत्र में बढ़ती सिन्थेटिक व फार्मास्यूटिकल ड्रग्स की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की गई। एनसीबी ने इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता अभियान चलाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य बनाकर फैल रही इन दवाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करना समय की मांग है। एनसीबी प्रमुख ने स्पष्ट किया कि अब कार्रवाई का केंद्र बिंदु नशा तस्करों की अवैध कमाई को समाप्त करना होगा। आदतन नशा तस्करों को हिरासत में लेकर उनकी अवैध संपत्तियों को पहले अटैच किया जाएगा, फिर जब्त कर उन्हें सार्वजनिक रूप से ध्वस्त करना अभियान की प्राथमिकता होगी।

इस बैठक में जनवरी से जून 2025 तक की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। जिसमें बताया गया कि एनसीबी हरियाणा ने इस अवधि में कुल 138 मुकदमे दर्ज किए और 247 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें 40 मामले वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित थे, जबकि शेष मध्यम और कम मात्रा के मामलों में थे। सिंह ने इन आंकड़ों को और बेहतर करने की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष रूप से वाणिज्यिक ड्रग्स से संबंधित मामलों पर अधिक फोकस किया जाए और अदालतों में लंबित मामलों की जल्द सुनवाई करवाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now