Next Story
Newszop

नारनौलः देश में समानता से जीने का हक बाबा साहेब ने दिलायाः सुभाष सामरिया

Send Push

नारनाैल, 14 अप्रैल . हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से सोमवार को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का 134वां जिला स्तरीय जयंती समारोह पंचायती भवन के साथ नई कचहरी मैदान में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आयोजित किया गया. समारोह में रेवाड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता एसबीआई के पूर्व मुख्य प्रबंधक जयनाराया दुग्गल ने की. इस मौके पर अल्प बचत योजना के पूर्व उप निदेशक हरीसिंह बड़कोदिया, एसएचजीवी के वरिष्ठ प्रबंधक वेदप्रकाश चौधरी, एसएचजीवी के पूर्व सहायक सतर्कता अधिकारी बाबूलाल फांडन, एसबीआई के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक भीमसिंह सूंठवाल, पूर्व प्रधान एवं प्रवक्ता राजकुमार निंभल, पूर्व सरपंच राष्ट्रपति अवार्डी रोशनी देवी, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह नूनीवाल, पूर्व वरिष्ठ बैंक प्रबंधक हरीसिंह एवं पूर्व प्रधान विनोद कुमार फार्मासिस्ट आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

मुख्यातिथि डीईओ सुभाष चंद सामरिया ने कहा कि बाबा साहेब ने एक साधारण दलित परिवार में जन्म लेकर ऐसी ऊंचाईयां स्थापित की कि उन्हें दुनियाभर के देशों में सिंबल ऑफ नॉलेज कहा गया है. दुनिया में उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता. उनका जन्म उस समय हुआ, जब भारत देश अंग्रेजों का गुलाम था, बल्कि देश का एक ऐसा दबा-कुचला, शोषित, वंचित एवं उपेक्षित ऐसा वर्ग भी था, जो अपने ही देशवासियों द्वारा किए गए भेदभाव एवं अत्याचार के दंश को झेल रहा था. बाबा साहेब ने इसी गरीब पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के हक की लड़ाई लड़ी और उन्हें बराबरी का सम्मान दिलाया. उन्होंने इस वर्ग ही नहीं, महिलाओं को भी अधिकारपूर्वक समानता से जिंदगी जीने का हक दिलाया. आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने एवं उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है. समारोह में अनेक प्रतिभाओं ने कविताओं, गीतों एवं भाषणों से बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला.

—————

/ श्याम सुंदर शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now