लखनऊ, 05 नवम्बर . उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के विरुद्ध मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दिखायी दे रहे हैं. अखिलेश यादव लगातार प्रदेश सरकार के निर्णयों, घोषणाओं पर प्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं. मंगलवार को भी अखिलेश ने उप्र पुलिस के नये नियमावली पर सवाल उठाये हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के माध्यम से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और उसका कार्यकाल दो साल बढ़ाने की व्यवस्था बनाई जा रही है. सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले खुद दो साल रहेंगे या नहीं. कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है. दिल्ली बनाम लखनऊ दो.
जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की बैठक के बाद पुलिस महानिदेशक के पद को लेकर अहम नियमावली को मंजूरी दी गयी है. नये नियमावली के अंतर्गत प्रदेश सरकार अपनी बनायी समिति के चयन पर किसी होनहार एवं तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी को पुलिस महानिदेशक बना सकेगी. आगे से प्रदेश सरकार को इस निर्णय के लिए यूपीएससी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार इसी वर्ष मई माह में सेवानिवृत हो जायेंगे. प्रदेश सरकार के इस अहम फैसले से पुलिस महानिदेशक पद पर कोई पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक बैठेगा. ऐसा तीन वर्ष की अवधि के बाद होगा. बीते तीन वर्षो में कोई पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश में नहीं बैठ सका है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
संसद सदस्यों ने देशबंधु चित्तरंजन दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए
वैभवशाली परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संताें का सत्यापन कराए सरकार, अमर्यादित संतों काे किया जाए बहिष्कृत : आनंद स्वरुप
भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए औपचारिक रूप से आशय पत्र भेजा: सूत्र
शिवराज सिंह चौहान जो वादे करते हैं उसमें सच्चाई सिर्फ 1 फीसदी: जीतू पटवारी
Alwar भूगोर में श्मशान घाट के बगल में 10 बीघा जमीन का कच्चा रास्ता जेसीबी से हटाया गया