नई दिल्ली, 14 अप्रैल . भारत ने आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-1 में पुरुष रिकर्व टीम इवेंट का रजत मेडल अपने नाम किया. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा.
धीरज, तरूणदीप और अतानु की तिकड़ी ने दिलाया भारत को तीसरा पदक
भारतीय टीम की ओर से धीरज बोम्मडेवरा, तरूणदीप राय और अतानु दास की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में भारत का तीसरा पदक दिलाया. इससे पहले भारत ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण और कंपाउंड मेंस टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
पहले सेट में बराबरी, फिर चीन ने ली बढ़त
रिकर्व टीम इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत और चीन की टीमों ने पहले सेट में 54-54 की बराबरी की. लेकिन दूसरे सेट में चीन ने चार 10 का स्कोर करते हुए 58-55 से जीत दर्ज की और 3-1 की बढ़त बना ली. भारत की ओर से एक बार फिर 8 अंक स्कोर कर पिछड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
तीसरे सेट में भी चूकी भारतीय टीम, चीन ने स्वर्ण किया अपने नाम
तीसरे सेट में भारत को मैच में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी थी, लेकिन भारतीय तीरंदाज 54 अंक ही जुटा सके. चीन ने 55 अंक बनाकर सेट और मुकाबला दोनों अपने नाम कर लिया. इसी के साथ चीन ने स्वर्ण पदक जीता.
अभिषेक वर्मा चौथे स्थान पर, धीरज से उम्मीद
कंपाउंड मेंस इंडिविजुअल कैटेगरी में भारत के अनुभवी अभिषेक वर्मा मेडल से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे. वहीं, धीरज बोम्मडेवरा मेंस रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट में अभी भी मुकाबले में बने हुए हैं, जिनका प्रदर्शन दिन में बाद में होगा.
—————
दुबे
You may also like
आईडब्ल्यूएलएफ एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गईं मीराबाई चानू
यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में दो फीसदी बढ़ी : सियाम
यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना, गौरवशाली पल: कंवर पाल
भारतीय वायुसेना के एयर शो में एंट्री निशुल्क, एसडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
राजगढ़ःयुवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु