मुंबई, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधानभवन के सभागृह में मोबाइल फोन पर रमी खेलने के आरोपों का सामना कर रहे राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को कोकाटे ने दावा किया कि उन्होंने सभागृह में मोबाइल फोन पर रमी नहीं देखा था, वे इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे। कोकाटे के व्यक्तव्य के बाद इस पर फिर से राजनीति गरमा गई है।
माणिकराव कोकाटे ने कहा कि वे सभागृह में अपने पीए से संपर्क करना चाहते थे, उसी समय उनके मोबाइल फोन पर रमी अपने आप आ गया था, जिसे उन्होंने स्किप कर दिया लेकिन कुछ लोगों ने इसका राजनीतिक इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और बदनाम करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे। कोकाटे ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे संपर्क किए बिना कहा कि सभागृह में रमी खेलना गलत है। वे खुद मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि इस मामले की गहन छानबीन करवाएं और अगर वे दोषी पाए गए तो शीतकालीन सत्र में खुद इस्तीफा दे देंगे।
कोकाटे के इस बयान के बाद भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि आरोप लगने पर कोकाटे को माफी मांग कर विषय खत्म करना चाहिए, वे अनायास इसे बढ़ा रहे हैं। जबकि राकांपा एसपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि कृषि मंत्री ने कोर्ट में जाने की बात कह कर साबित कर दिया है, गलती करने पर भी वे गलती मानने के मूड में नहीं हैं। रोहित पवार ने कहा कि कृषि मंत्री कोकाटे, जब सभागृह में आदिवासी समाज का विषय चल रहा था, उस समय रमी खेल रहे थे। इसका उनके पास पुख्ता सबूत है।
हालांकि इस विषय पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं और आज उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने उनसे इस संबंध में चर्चा की थी। लेकिन इस चर्चा का अधिकृत ब्योरा नहीं मिल सका है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
दूसरे टी20 में पाकिस्तान की करारी हार, सीरीज में बांग्लादेश को अजेय बढ़त
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें