शिमला, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। सरकार ने आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार सी. पॉलरसु को सचिव सहकारिता, बागवानी और कृषि का जिम्मा दिया गया है। मंडी मंडल की डिविजनल कमिश्नर ए. शाइनामोल को सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं विदेशी कार्य बनाया गया है। रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज डॉ. राज कृष्ण प्रुथी अब मंडी डिविजन के डिविजनल कमिश्नर होंगे।
एचपीएमसी के एमडी सुदेश कुमार मोकटा को स्पेशल सेक्रेटरी उद्योग तैनात किया गया है। ट्रांसपोर्ट निदेशक डोरजे चेरिंग नेगी को रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज की जिम्मेदारी दी गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक कमल कांत सरोच को हिम ऊर्जा का सीईओ बनाया गया है।
स्पेशल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और डायरेक्टर हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन नीरज कुमार को डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. निपुण जिंदल अब सिर्फ एचआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रहेंगे। अरिंदम चौधरी को एचपीएमसी का एमडी बनाया गया है और वे एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड और जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे।
शुभ करण सिंह को स्पेशल सेक्रेटरी एमपीपी एंड पावर एवं एनसीईएस तैनात किया गया है। गंधार्वा राठौर को स्पेशल सेक्रेटरी पर्सनल का दायित्व मिला है। शिवम प्रताप सिंह को डायरेक्टर यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स शिमला नियुक्त किया गया है और वे विवेक भाटिया को इस पद से कार्यमुक्त करेंगे।
अभिषेक वर्मा को डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस बनाया गया है। दिव्यांशु सिंगल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए शिमला की जिम्मेदारी दी गई है।
जितेन्दर साजटा को स्पेशल सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और हैल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन के डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं हिमेश नेगी को डायरेक्टर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग शिमला नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदीˈ के कान में कहता है एक बात, क्या आप जानते हैं इसका राज़
रात को सोने से पहले खाˈ लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलनेˈ से सरकार भी डरती है
नाखूनों पर धब्बों का महत्व: शुभ-अशुभ संकेतों की पहचान
आज का राशिफल 3 अगस्त 2025 : मिथुन,कुंभ और मीन राशि के लिए आज सूर्य देव बना रहे हैं शुभ योग, जानें अपना आज का भविष्यफल