Next Story
Newszop

इंदौरः बुजुर्ग ने पत्नी को कैंची मारकर की पत्नी की हत्या, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Send Push

इंदौर, 4 अप्रैल . शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी. इसके बाद बुजुर्ग ने भी चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. पड़ोसी दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर के मुताबिक सिल्वर पैलेस कॉलोनी में ताराचंद खत्री (70) अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) और बेटे-बहू के साथ रहते थे. शुक्रवार को दोपहर में 65 वर्षीय सीमा खत्री पलंग पर बैठी हुई थी. पति ताराचंद से उसकी कहासुनी चल रही थी. गुस्से में ताराचंद कमरें में गया और कैंची उठा कर ले आया. सीमा ने बचने की कोशिश की लेकिन ताराचंद ने एक कैंची सीने में घोंप दी. उस वक्त बहु रिद्दी कचरा फैंकने नीचे गई थी. आवाज सुनते ही दौड़ते हुए घर में घुसी और ताराचंद के हाथ से कैंची छीनी. रिद्दी ने इसी इमारत में उपर रहने वाली ननद कविता राजानी को फोन लगाया. स्वजन सीमा को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद ताराचंद ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. पड़ोसी ताराचंद को उठा कर अस्पताल ले गए., जहां कुछ देर बाद उनको भी मृत घोषित कर दिया.

एसीपी शिवेन्द्र जोशी के मुताबिक, घटना करीब पौने 12 बजे की है. यहां बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, फिर छत से कूदकर जा दी. प्रारंभिक कारण दंपती की पारिवारिक कलह सामने आई है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now