रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है। यही वजह है कि राज्य के विभिन्न जिलों में हर रोज बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश गुमला जिले के बिशनपुर में 144 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।
वहीं, रांची में इस दौरान 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं विभाग के अनुसार 27 जुलाई तक विभिन्न जिलों में हल्के से माध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एक जून से 21 जुलाई तक 403.4 मिमी के मुकाबले अब तक 640.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है जो सामान्य बारिश के 59 प्रतिशत अधिक है।
इधर, मंगलवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा और धूप खिली फिर बादल छा गया । धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी और उमस का एहसास हुआ।
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32.2, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
बर्थडे पर पतली दिखने के लिए लड़की ने की खतरनाक डाइटिंग, खाई ऐसी चीजें कि जन्मदिन से पहले पहुंच गई हॉस्पिटल
खतरे में भूपेश बघेल की विधायकी! पूर्व सीएम ने वापस ली याचिका, भतीजे विजय बघेल ने लगाया था बड़ा आरोप
बिहार में बेईमानी करने की बहुत बड़ी तैयारी.. SIR के मुद्दे पर बीजेपी को अखिलेश-डिंपल ने खूब सुनाई खरी-खोटी
India US Trade Deal: 1 अगस्त की डेडलाइन तक भारत-अमेरिका की डील हो पाना मुश्किल, संकेत साफ, क्या है इसका मतलब?
जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति ने अचानक दिया इस्तीफ़ा, जानिए अब क्या होगा?