Next Story
Newszop

झज्जर :सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर जनता पर डाला आर्थिक बोझ : राजेंद्र जून

Send Push

झज्जर, 6 अप्रैल . बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार का किसी भी वर्ग के हितों से कोई सरोकार नहीं है. चुनाव में जनता को बरगलाकर भाजपा ने सरकार बना ली और अब हरियाणा की भाजपा सरकार आए दिन जन विरोधी फैसले लेकर आमजन को परेशान कर रही है.पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि बिजली की प्रति यूनिट दरों में वृद्धि करके भाजपा सरकार ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे प्रदेशवासियों की मुसीबत और बढ़ा दी है. बिजली दरों में इस मूल्य वृद्धि से जहां नागरिकों पर और अधिक आर्थिक बोझ बढ़ेगा, वहीं इंडस्ट्री के लिए भी बिजली महंगी कर दी गई है. इससे महंगाई में और अधिक इजाफा हो जाएगा. पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि इसी प्रकार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने लोगों के बीपीएल कार्ड बनवा दिए और अब सरकार तानाशाही दिखाते हुए लोगों को चेतावनी दे रही हैं की वे अपने बीपीएल कार्ड कैंसिल करवा ले नहीं तो उन पर एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा का गरीबी हटाने से कोई मतलब नहीं भाजपा का सिर्फ और सिर्फ सरकार बनाने से ही मतलब होता है. पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े झूठे वादे व दावे करके वोट हथियाने की भाजपा की शुरू से नीति रही है. सत्ता मिलते ही भाजपा ऐसी नीतियां लागू करती है जिससे आम आदमी की समस्याएं और भी बढ़ जाती है. भाजपा सरकार में मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग व छोटे दुकानदार सहित हर वर्ग विभिन्न प्रकार की समस्याएं झेलने के लिए मजबूर है. राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि जनता अब भाजपा की ऐसी नीतियों से तंग आ चुकी है और लोग जन आंदोलन के लिए मजबूर हो रहे हैं. रविवार को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून हलके में सुख दुख के कार्यक्रमों में शरीक हुए.

—————

/ शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now