रांची,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में एम्बुलेंस और एम्बुलेंस सेवा की खराब स्थिति पर स्वतः संज्ञान के मामले में उच्च न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह जानकारी दी गई कि सरकार का स्वास्थ्य विभाग 108 एम्बुलेंस सेवा संचालित कर रहा है। सरकार के पास फिलहाल 510 एम्बुलेंस हैं, जिसमें से 430 एम्बुलेंस सुचारु रूप से काम कर रहा है और 57 एम्बुलेंस की मरम्मति का काम चल रहा है। इसके साथ ही कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई कि जल्द ही सरकार 30 अत्याधुनिक एम्बुलेंस खरीदने का विचार कर रही है, जो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस रहेगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी पर कोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि उक्त बातों को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट के समक्ष लाएं। अब अदालत इस मामले में अगली बुधवार को करेगा। उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'