Next Story
Newszop

हिस्ट्रीशीटरों पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, पैदल गश्त पर डीआईजी ने दिया बल

Send Push

बांदा, 16 अप्रैल . चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश एस एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल की अगुवाई में बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया.

बैठक के दौरान डीआईजी ने अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि टॉप-टेन अपराधियों, इनामिया एवं हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा अवैध शस्त्रों का निर्माण, संग्रहण एवं बिक्री तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए.

डीआईजी राजेश एस ने प्रभावी जनसुनवाई को अपराध नियंत्रण का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि थानों और कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं और उनका त्वरित निस्तारण किया जाए.

पैदल गश्त की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर नियमित पैदल गश्त अनिवार्य की जाए. साथ ही रात्रि गश्त को भी सक्रिय और प्रभावशाली बनाया जाए.

महिला सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने का संदेश देते हुए डीआईजी ने एंटी रोमियो स्क्वायड व मिशन शक्ति मोबाइल टीमों को स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल व मुख्य बाजारों में सतत चेकिंग के लिए सक्रिय करने के निर्देश दिए.

एसपी अंकुर अग्रवाल ने भी जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए क्रियान्वयन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्ती और संवेदनशीलता दोनों ही जनता के विश्वास को मजबूत करती हैं.

बैठक में अपराधों की प्रवृत्ति, त्वरित कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं की प्रगति एवं निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा भी की गई.

—————

/ अनिल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now