Next Story
Newszop

इंदौर नगर निगम का आठ हजार करोड़ रुपये का बजट पास, 10 घंटे चली चर्चा

Send Push

इंदौर, 4 अप्रैल . इंदौर नगर निगम के बजट पर शुक्रवार को दस घंटे तक चर्चा चली, लेकिन शहर विकास से जुड़े मुद्दों के बजाए औरंगजेब, वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर पार्षद बेवजह बहस करते नजर आए. फर्जी बिल घोटाले, बीआरटीएस तोड़ने जैसे ज्वलंत मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई. पार्षदों की बहस के बीच कई बार हंगामा और शोरगुल भी होता रहा. आठ हजार करोड़ को बजट बहुमत के आधार पर मंजूर हो गया. विपक्ष के पार्षदों ने बजट पर अपना विरोध दर्ज कराया.

दरअसल, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को नगर निगम का बजट पेश किया था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते बजट बैठक स्थगित कर दी गई थी. बजट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को सम्मेलन हुआ. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने बालेश्वर बावड़ी हादसे में आरोपियों के बरी होने पर निगम परिषद को घेरा. कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि इंदौर के सबसे बड़े हादसे में 36 लोगों की जान गई. उसमें अफसरों को बचाने के लिए केस जानबूझकर कमजोर किया गया. आरोपी भी इस केस में बरी हो गए. इस मुद्दे पर देर तक पार्षदों ने हंगामा किया.

नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने बजट पर बहस शुरू की. उन्होंने कहा कि निगम परिषद कई मुद्दों पर विफल हुई है. श्वानों की संख्या रोकने और शहर को भिक्षुक मुक्त करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, लेकिन वह प्रशासन चला रहा है. निगम की दूरदृष्टी सोच नहीं बची. लोक परिवहन को बढ़ावा देने के बजाय बीआरटीएस को तोड़ने का फैसला लिया गया.

बजट सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने कहा कि भाजपा की सरकार हमारे मामले में ही क्यो टांग फंसाती है. कभी तीन तलाक, कभी वक्फ की जमीन. उन्होंने औरंगजेब का जिक्र भी छेड़ा. इसके बाद भाजपा पार्षदों ने जय श्रीराम, जय शिवाजी के नारे सदन में लगाए. पार्षद रुबीना खान ने कहा कि उन्हें नमाज पढ़ना है. अन्य मुस्लिम पार्षद भी है. इसलिए थोड़ी देर के लिए अवकाश दिया जाए. इसके बाद सभापति ने 45 मिनिट का भोजन अवकाश दिया. इस बीच मुस्लिम पार्षदों ने नमाज भी पढ़ ली.

पार्षद दल के सचेतक कमल वाघेला में कहा कि शहर की नदियों के किनारों से अतिक्रमण हटना चाहिए. उन्होंने एमआर चार सड़क निर्माण को भी जल्दी पूरा करने की बात कही. राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने कहा कि जीआईएस सर्वे से टैक्स का आंकलन किया जा रहा है. जल्दी ही हमारा पोर्टल भी तैयार हो जाएगा.

जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने कहा कि इंदौर में दस से ज्यादा स्थानों पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा निगम संजीवनी क्लिनिक भी खोल रहा है. जल कार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने कहा कि इंदौर के पुराने जलस्रोतों का संरक्षण किया जा रहा है. इसके अलावा तालाब बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ला ने कहा कि इंदौर में सफाई के नए संसाधन खरीदे जा रहे हैं. शहर की मंडियों को जीरो वेस्ट बनाया जा रहा है. इंदौर आठवीं बार भी सफाई में नंबर वन होगा.

पार्षद रुबीना खान ने कहा कि इंदौर में वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे हैं. उन्हें प्रशासन को हटवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अवैध होर्डिंग भी शहर में काफी लग चुके हैं. आईटी प्रभारी राजेश उदावत ने कहा कि नगर निगम ने डिजिटल सेवाओं का विस्तार किया है. जल्दी ही नया पोर्टल भी लांच होगा. पार्षद राजू भदौरिया ने शहर में अवैध कालोनियां कटने का मुद्दा उठाया. उन्होंने दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में अवैध कालोनी कटने की जानकारी सदन में दी और अफसरों पर लापरवाह करने के आरोप लगाए. देर रात तक चर्चा के दौरान हंगामें के बीच ही बजट पारित किया गया.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now