हरिद्वार, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 11 निरीक्षक और 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के शनिवार देर रात जारी ट्रांसफर आदेश में इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एक बार फिर ज्वालापुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गयी है। अमरजीत सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से मंगलौर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर से शांति कुमार को रानीपुर कोतवाली, कमल मोहन भंडारी को हाई कोर्ट, शिकायत प्रकोष्ठ व अन्य सेल प्रभारी और मनीष उपाध्याय को कोतवाली रुड़की का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा खानपुर से रविंद्र शाह को थाना प्रभारी कनखल, चंद्र मोहन सिंह को पुलिस कार्यालय हरिद्वार, थाना सिडकुल से मनोहर सिंह भंडारी को कोतवाली गंग नहर भेजा गया है। गंगनहर से आरके सकलानी को डीसीआरबी व अन्य सेल प्रभारी, रुड़की कोतवाली से मणि भूषण श्रीवास्तव को एस आई एस शाखा और डीसीआरबी सेल से प्रदीप बिष्ट को सीयू प्रभारी रुड़की बनाकर भेजा गया है। श्यामपुर थाने से नितेश शर्मा को सिडकुल थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी के कार्यालय वाचक मनोज शर्मा को थाना अध्यक्ष श्यामपुर, भगवानपुर थाने से धर्मेंद्र राठी को थाना अध्यक्ष खानपुर और गंग नहर कोतवाली से अजय शाह को झबरेड़ा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अंकुर शर्मा को थाना अध्यक्ष बहादराबाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार को गंगनहर, नंदकिशोर ग्वाड़ी को कोतवाली नगर, रमेश सैनी को भगवानपुर, संतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार को कोतवाली ज्वालापुर और ज्वालापुर से नितिन चौहान को कनखल में तैनात किया गया है।
————–
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
15 लाख का कर्जा` लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
एक गाँव में एक` विधवा और उसकी 6-7 साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का
न करें नजरअंदाज. लीवर` को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
बोल्डनेस की रेखा लांघ` चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
शनिदेव का नाम लेकर` करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक