राजगढ़,17 जुलाई (Udaipur Kiran) । लीमाचाैहान थाना क्षेत्र में दशहरा मैदान के समीप बीती रात 57 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात दशहरा मैदान के समीप हिन्दुसिंह (57) पुत्र चैनसिंह तंवर निवासी मूंडलालोधा बेसुध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति बहुत देर से शराब के नशे में दशहरा मैदान के समीप घूम रहा था। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। व्यक्ति की मौत संभवतः अधिक शराब पीने से होना बताई गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
शौर्य दत्ता की उपलब्धि पर हिंदी साहित्य भारती ने दी बधाई
रिम्स में अग्निशमन विभाग ने की मॉक ड्रिल और दिया प्रशिक्षण
बांधों में हो रही जल आवक के कारण एनएच-11बी मार्ग बंद
बच्चे की कस्टडी मामले में लापता रूसी मां और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी पुलिस
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत: तुहिन सिन्हा