साहिबगंज, 14 अप्रैल . साहिबगंज जिले के जीआरपी थाना बरहरवा ने चार लाख बारह हजार रुपये जाली नोट के साथ पंजाब के तीर्थ सिंह और इंद्रप्रित सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस बाबत सोमवार को थाना अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर उरांव ने बताया कि धनबाद एसपी से मिली गुप्त सूचना के आलोक में सभी पुलिस पदाधिकारी अलर्ट हो गए और संदेह के आधार पर उक्त दोनों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ठीक से जवाब नहीं देने पर इनके बैग की तलाशी ली गयी. बैग से 500 के चार लाख बारह हजार रुपये जाली नोट बरामद किए गए. दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान इंद्रप्रीत सिंह ने बताया कि बंगाल के किसी व्यक्ति से उक्त जाली नोट लेकर पंजाब में दो बार खपाए जा चुके हैं. जाली नोट देने वाले की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं एक व्यक्ति को मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Aimee Lou Wood ने SNL के मजाक पर दी सफाई, सेलिब्रिटीज ने किया समर्थन
बीवियां ध्यान दें: हमेशा पति के बाएं तरफ ही सोएं. फायदे जानकर खुशी से उछल पड़ेंगी
कमर दर्द से परेशान हो चुके है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय मिलेगा तुरंत आराम
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय