अगली ख़बर
Newszop

पानीपूरी विवाद में मचा बवाल, पुलिस चौकी में ही दो गुटों में मारपीट

Send Push

image

image

औरैया, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर पुलिस चौकी में Monday की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब पानीपूरी खाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और चौकी परिसर के अंदर ही लाठी-डंडे चल गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक औरों गांव निवासी नीरज बाजपेई अपने रिश्तेदार के साथ याकूबपुर बाजार में चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना के ठेले पर पानीपूरी खाने गया था. पानीपूरी की संख्या को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आरोप है कि नीरज ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया.

मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और दोनों पक्षों को समझाने के लिए पुलिस चौकी ले गए. लेकिन चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद न होने के कारण वहां भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई. घटना के दौरान करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था.

पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का ही है. दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उस समय चौकी पर पुलिसकर्मी अनुपस्थित क्यों थे.

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें