Next Story
Newszop

सुमन को सुरक्षा देना राजधर्म तो मुर्शिदाबाद के हिन्दुओं की सुरक्षा क्यों नहीं: अम्बरीष सिंह

Send Push

मुर्शिदाबाद की अराजक घटनाओं पर सेकुलर गैंग चुप क्यों : विहिप

लखनऊ, 14 अप्रैल . विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में चरमपंथियों द्वारा हिन्दुओं की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अम्बरीष सिंह ने से विशेष बातचीत में कहा कि देश के महानायकों में एक को अपशब्द कहने वाले, अपमानित करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देना राजधर्म है तो पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस्लामी चरमपंथियोंं के सामने निर्दोष हिन्दुओं को मरने के लिए छोड़ देना क्या है? उन्होंने कहा कि एक सत्तालोलुप महिला जिसके सत्ता का महल ही बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओ और इस्लामपंथी अराजक तत्वों के सहारे खड़ा है, उसके भरोसे यदि केन्द्र सरकार बंगाल के हिन्दुओं के जान-माल और सम्मान की सुरक्षा छोड़ती है तो यह हिन्दू, देश और संविधान के साथ घोर विश्वासघात होगा.

विहिप के प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी की सौ गलतियां पूरी नहीं हुईं? केशव के सुदर्शन का संधान आखिर कब होगा? बंगाल में हिन्दू मारे जा रहे हैं. देश का संविधान लहराने वाले सेकुलर गैंग, नुक्कड़ नाटक करने वाले, जगह -जगह मोर्चा खोलने वाले तथाकथित प्रगतिवादी लेखक, पत्रकार, कलाकार और विचारक बंगाल में गधे के सिर से सींग की तरह गायब हैं. यदि बंगाल की प्रतिक्रिया देश के अन्य स्थानों पर आरम्भ हो गई तो क्या होगा. पलायन के लिए धरती कम पड़ जाएगी. भगवान न करे ऐसा हो यह देश के लिए अच्छा भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा रोकने का कर्तव्य केंद्र सरकार का है. पश्चिम बंगाल भारत में ही है. वहां के प्रधानमंत्री भी नरेन्द्र मोदी हैं. सही माने में राजधर्म निभाने का समय अब आ गया है.

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now