Next Story
Newszop

आर्ट आफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने छिपणू में किया पौधरोपण

Send Push

मंडी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के स्वयंसेवियों के द्वारा आज बिजनी बीट के अधीन गांव छिप्पणू में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जहां योग ध्यान और अन्य सेवा के कार्यों का आयोजन करती रहती है वही पूरे भारतवर्ष मे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करती है और समय-समय पर पर्यावरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करती हैं। जिसमें नदियों की सफाई पौधारोपण पॉलिथीन के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करना एवं पौधों के प्रति सजग रहना जैसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी कड़ी में आज मंडी के आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने छिप्पणू गांव में जाकर के बान और जामुन के लगभग 100 पौधे वन विभाग के सहयोग से आरोपित किया।

जिला शिक्षक समन्वयक अनिता कुमारी ने बताया कि हमारी संस्था के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी के दिशा अनुसार आपदा प्रभावितों की जहां सहायता कर रही है। वहीं पहाड़ों को सुरक्षित एवं मजबूत बनाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक होता है। इसलिए हमारे स्वयंसेवकों ने वन विभाग के सहयोग से आज यह कार्य संपन्न किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now