रांची, 23 मई . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी सारी संवैधानिक संस्थाएं जो राज्य सरकार के काम काज, गड़बड़ियों, भ्रष्टाचार पर नजर रखती है, जनता की शिकायत पर सुनवाई और कार्रवाई करती है उन्हें राज्य सरकार ने पंगु बनाकर रखा है.
मरांडी शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में लोकायुक्त, महिला आयोग, सूचना आयोग, उपभोक्ता फोरम जैसी महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं में वर्षों से अध्यक्ष- सदस्य के पद खाली हैं. कहीं अध्यक्ष हैं तो सदस्य नहीं, कही न अध्यक्ष हैं न सदस्य. संस्थान सिर्फ नाममात्र का रह गया है. ये संवैधानिक संस्थाएं जनता को न्याय दिलाने में सहायक होती हैं, सरकार को पारदर्शी और जवाबदेह बनाती है. लेकिन इनका पंगु रहना लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर कर रही है.
राज्य सरकार नेता प्रतिपक्ष नहीं होने का बहाना बनाती थी जबकि सच्चाई है कि भाजपा ने समय पर नेता चुनकर दिया है. पिछले टर्म में दो बार नेता का चयन किया गया लेकिन परिणाम शून्य रहा. आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष है लेकिन हेमंत सरकार की नियत साफ नहीं. यह सरकार अपनी नाकामियों, विफलताओं, भ्रष्टाचार को उजागर नहीं होने देना चाहती. लोग शिकायत करेंगे तो मामला संवैधानिक जांच के घेरे में आएगा, सूचनाएं मांगे जाने पर उपलब्ध कराने की बाध्यता होगी. राज्य सरकार इससे बचना चाहती है.
सूचना आयुक्त का पद खाली है, महिला आयोग में 2020 से ही अध्यक्ष व सदस्य का पद खाली है, जिसमें 5000 से अधिक मामले लंबित हैं. महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा. यहां कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा. एक सफाई कर्मी की मौत भी हो चुकी है. उपभोक्ता फोरम में दर्जन भर जिले अध्यक्ष और सदस्य विहीन हैं.
उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के नहीं रहने से न तो कोई शिकायत दर्ज हो रही, न कोई भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई हो रही. जबकि लोकायुक्त जैसी स्वतंत्र संस्था राज्य में काम करेगी तो मंत्री, विधायक बड़े पदाधिकारी, यहां तक कि एसीबी के विरुद्ध भी गलत और पक्षपातपूर्ण कारवाई और जांच की शिकायत की जा सकेगी, जो आज नहीं हो पा रहा.
हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद इन पदों को नहीं भरा जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि यह सरकार जानबूझकर संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां नहीं करना चाहती है ताकि किसी भी प्रकार के गलत काम के विरुद्ध किसी बड़ी मछली के खिलाफ स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच और दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो. राज्य सरकार संवैधानिक तरीके से बल्कि मुखेर कानून चलाना चाहती है.
मरांडी ने मांग किया कि अविलंब सूचना आयुक्त, महिला आयोग, लोकायुक्त जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सदस्यों की नियुक्ति की जाए. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा आदि उपस्थित थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे को अस्थाई रूप से बंद करने की तैयारी, उड़ानों पर पड़ेगा न्यूनतम असर
बीएसएफ ने सीमा पर पाक की हर हरकत का दिया जवाब, जवानों के हौसले बुलंद : डीआईजी राठौड़
सिगरेट के बट से प्रभावित एक चिड़िया का बच्चा: पर्यावरण की सुरक्षा की आवश्यकता
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
महाकुंभ 2025: जानें कौन सी 5 चीजें लाना है शुभ