देहरादून, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवंबर को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए Uttarakhand आ रहे हैं. उनका कार्यक्रम देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में होना है. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार तड़के कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंच कर औचक निरीक्षण किया.
धामी सरकार राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को भव्य बनाने के की तैयारी में जुटा है.जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सुबह तड़के 5:30 बजे आयोजन स्थल एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए. Chief Minister स्वयं इस कार्यक्रम की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. Chief Minister धामी इससे पहले 3 नवंंबर को कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की जानकारी ले चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि धामी सरकार Uttarakhand राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती मना रही है. इसी के तहत Uttarakhand विधानसभा का एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया. जिसे President द्रौपदी मुर्मु ने भी संबोधित किया था.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

प्यार में सफल होने के बाद गर्लफ्रेंड के टेस्ट में पास कैसे हों?

पोखर पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष

पत्नी की मौत के कुछ घंटों बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक साथ उठेगी पति-पत्नी की अर्थी

इन 10ˈ तरीकों से लेती हैं आपकी गर्लफ्रेंड आपका टेस्ट नंबर 7 में तो हर लड़का हो जाता है फेल﹒

सेवा, करुणा और संयम ही सच्चे धर्म के आधार : बाल योगी अरुणपुरी चैतन्य




