Next Story
Newszop

प्रदेशभर के विद्यालयों में सोमवार को मनेगा प्रवेशोत्सव, नवप्रवेशित बच्चों का विभागीय मंत्री करेंगे स्वागत

Send Push

-प्रवेशोत्सव के लिए सभी ब्लॉक में 95 अधिकरियों को जिम्मेदारी

देहरादून, 20 अप्रैल . राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेशभर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए प्रवेशोत्सव मनाने का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने प्रवेशोत्सवों को भव्य रूप से मनाने के लिए प्रदेशभर में 95 अधिकारियों और शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी है.

सोमवार को प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी से प्रदेशभर में मनाये जाने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करेंगे. प्रदेश के शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालयों में सोमवार को नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा और पीटीए बैठका भी होगी.

शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर विगत वर्ष की भांति शैक्षिक सत्र 2025-26 में विद्यालयी शिक्षा में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत्तोत्सव एवं छात्र अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है. जिसमें कक्षा 1 में नव प्रवेशित बच्चों व उनके अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत किया जाय और विद्यालय के सेवित क्षेत्र में यदि अभी भी ऐसे बच्चें हों जो कक्षा 01 में प्रवेश लेने से वंचित हों तो उनका नामांकन करवाया जाएगा.

प्रवेशोत्सव में सभी छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति, ग्राम शिक्षा समिति, अध्यापक अभिभावक समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. तीन वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे का बालवाटिका-एक में प्रवेश के लिए आंगनबाडी कार्यकत्रियों से सम्पर्क कर उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए. जिन पांच विद्यालयों में बालवाटिका विद्यालय परिसर में संचालित हो रही हैं, वहां बालवाटिका-1 में नव प्रवेशित बच्चों को भी उनके अभिभावकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में ही स्वागत्तोत्सव मनाया जाएगा.

निर्धारित कार्यक्रमों इन छात्र-अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यालय प्रमुख और अध्यापक विद्यालयों में सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी देंगे. प्रत्येक कक्षा अध्यापक अभिभावकों के साथ उनके बच्चों के परीक्षाफल को साझा करते हुये उनके ओर से मिशन कोशिश’ के अन्तर्गत कम सम्प्राप्ति के सम्बोधों पर किये जा रहे सुधारात्मक शिक्षण क्रिया कलापों को भी साझा करेंगे. विगत कक्षा में सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले कक्षाध्यापक, विषयाध्यापक व कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, क्रीडा, एनएसएस, एनसीसी, स्काउटिंग तथा अन्य शिक्षणेतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाए. शिक्षा मंत्री सोमवार को रानीपोखरी के अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव और राइंका हिवालीधार में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

/ राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now