पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . अखिल Indian कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने पटना के मौर्या होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ लेकिन जो आक्रोश और गुस्सा लोगों के चेहरे पर दिख रहा था वो इवीएम पर भी दिखेगा.
आज भाजपा के विधायकों, उप Chief Minister और मंत्रियों पर मतदाताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा. यह परिणाम पूर्व जनता ने अपने गुस्से को साबित कर दिया. Bihar के मतदाता तो अपने हक के लिए जग गए हैं लेकिन चुनाव आयोग या तो सो रहा है या सोने का नाटक कर रहा है. अनेक उदाहरण आज दिन भर में हमें मिले जहां ये सरेआम स्पष्ट हो गया कि एसआईआर ढकोसला है क्योंकि राज्यसभा के पूर्व सांसद आरे के सिन्हा और अन्य पदाधिकारी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी मतदान कर रहे थे और फिर Bihar में भी मतदान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग महागठबंधन के साथियों का नाम काट रहे हैं या ऐसे लोगों का नाम काट रहे हैं जो भाजपा एनडीए के विरोध में हैं. लोगों के नाम काटने के अलावे प्रशासन ने दानापुर के कई इलाकों में नाव रोक दिया फिर भी भारी बहुमत से तेजस्वी यादव को Chief Minister बनने से नहीं रोक सकते. पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और व्यवसायियों ने गुस्से में वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान किया है. पहले चरण का रुझान बताने को काफी है कि अगले चरण में भी मजबूती से हमारा गठबंधन एनडीए पर हावी रहेगा.
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
You may also like

ताजमहल के गेट पर त्रिशूल, डमरू रख दिया पर खप्पर नहीं छोड़ा, भारत की सबसे सुंदर अघोरी क्यों वापस लौटी?

Vastu Tips for Money: जेब में नहीं रुकता पैसा तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय, पैसों से ओवरलोड हो जाएगी तिजोरी

यूपी के विकास प्राधिकरणों में आधार वैरिफिकेशन के बाद ही पास होगा घर का नक्शा, कैसा होगा नया मॉड्यूल?

पहले हुए सस्ते और अब फिर बढ़ेगी Smart TV की कीमतें, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम

बिहार चुनाव के बीच अशोक गहलोत का अंता में रोड शो, प्रमोद जैन भाया के प्रचार की कमान संभालेंगे, पढ़ें कौन कर रहा जीत का दावा





