Next Story
Newszop

कृषि मंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को कर्नाटक के दौरे पर

Send Push

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त (शुक्रवार) को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे मैसूर स्थित सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे पौधरोपण भी करेंगे और भक्तों से संवाद करेंगे।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, शिवराज सिंह बेंगलुरू स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के संस्थानों का भी दौरा करेंगे। वे सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो जाएंगे, जहां वे पौधारोपण करेंगे। राष्ट्रीय कीट संग्रहालय और लाइव इनसेक्ट रिपोजिटरी का अवलोकन भी करेंगे तथा जैविक कीट नियंत्रण से जुड़ी आईसीएआर-एनबीएआईआर की नवीनतम प्रौद्योगिकियों की प्रदर्शनी देखेंगे।

शिवराज आईसीएआर के राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वे संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और किसानों, पशुपालकों, स्टार्टअप उद्यमियों, वैज्ञानिकों और अन्य हितधारकों से संवाद करेंगे। वे विशेष रूप से राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रमों में पशुपालकों को संबोधित भी करेंगे और उन किसानों से बातचीत करेंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान की तकनीकों व प्रशिक्षण से अपने पशुधन व्यवसाय में उल्लेखनीय प्रगति की है।

इसके अतिरिक्त बेंगलुरू के आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के साथ बैठक करेंगे। उनकी गतिविधियों एवं उपलब्धियों की समीक्षा करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय सांसद एवं विधायक भी मौजूद रहेंगे।

————–

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Loving Newspoint? Download the app now