मीरजापुर, 6 अप्रैल . चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्तेशगढ़ चौकी के गोबरदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पप्पू उर्फ कमलेश रावत (55), पुत्र माता प्रसाद, निवासी कछवां के रूप में हुई है.
पप्पू रावत पान विक्रेता थे और अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए राजगढ़ गए हुए थे. रात करीब 10 बजे वापस लौटते समय जैसे ही वे गोबरदहा रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे, सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी विनोद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
रात को गुड़ का एक टुकड़ा, 7 दिन में दिखेगा सेहत का चमत्कार
फौजी के पास आई एक महिला, उदास देखकर फौजी ने उससे कहा- तुम तो…. जब पता चली सच्चाई तो छा गया सन्नाटा ◦◦ ◦◦◦
21 दिन में पेट और कमर की चर्बी से छुटकारा, योग का आसान और असरदार तरीका
CSK vs KKR: धोनी ने कप्तानी में बनाया कमाल रिकॉर्ड, IPL इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान बने
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। ◦◦ ◦◦◦