फिरोजाबाद, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव गढ़ी पुरानी में बुधवार/बृहस्पतिवार देर रात जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव गढ़ी पुरानी में देर रात जमीन के बंटवारे को लेकर मोहन सिंह उर्फ मोनू का अपने छोटे भाई चरण सिंह उर्फ सोनू से विवाद हो गया। विवाद तूल पकड़ गया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत मोहन सिंह उर्फ मोनू ने घर में रखे तमंचे से अपने छोटे भाई चरण सिंह उर्फ सोनू को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगते ही चरण सिंह जमीन पर गिर गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि दो भाइयों के बीच पारिवारिक कलह को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारी है। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Jokes: सास- कितनी बार कहा है बाहर जाओ तो बिंदी लगाकर जाया करो, आधुनिक बहू- पर जीन्स पर बिन्दी कौन लगाता है... पढ़ें आगे
माइथ्री मूवी मेकर्स ने 'श्रीमंतुडु' के 10 साल पूरे होने पर महेश बाबू का जताया आभार
अमेरिका पर भारत सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत : हर्षवर्धन सपकाल
भारत को कमजोर समझने की गुस्ताखी न करें ट्रंप : अविनाश पांडे
सीहोर : कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा के दौरान सात श्रद्धालुओं की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान