हाथरस, 15 अप्रैल . क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास स्थित मिढ़ावली गांव के जंगलों में एक जला हुआ शव मिला है. शव की हालत इतनी खराब है कि यह पता लगाना भी मुश्किल है कि यह पुरुष का है या महिला का.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ सीओ सादाबाद और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि शव को उपलों के साथ जलाया गया है और यह करीब 95 प्रतिशत जल चुका है.
सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि पहले पोस्टमार्टम से यह पता लगाया जाएगा कि शव पुरुष का है या महिला का. इसके बाद आसपास के जिलों से संपर्क कर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं कोई व्यक्ति लापता तो नहीं है. पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह जला होने के कारण पोस्टमार्टम में भी दिक्कतें आ सकती हैं. मामले की जांच के लिए शव का बिसरा प्रिजर्व करके प्रयोगशाला भेजा जाएगा. पुलिस का कहना है कि केस को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
राजस्थान के इस जिलें मे खनन माफिया बेख़ौफ़! बॉर्डर होमगार्ड का अपहरण कर जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा, जानिए पूरा मामला
प्रह्लाद जोशी ने की कर्नाटक में छात्रों से पवित्र धागा उतरवाने की निंदा, बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर भी जताई चिंता
हिसार : हरियाणा कृषि विवि की उन्नति सभी कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम : प्रो. बीआर काम्बोज
एचआरटीसी को आत्म निर्भर बनाने के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम : अजय वर्मा
फार्मासिस्ट रेगुलेशन 2015 उप्र में लागू करवाने काे हम संघर्ष करेंगे : संदीप बडोला