Next Story
Newszop

मुकदमे के मुख्य गवाह के हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Send Push

कानपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पर एक मुकदमे के गवाह की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह मुख्य आरोपित को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी।

बीते बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित इरफान और उसके साथी एक मुकदमे में मुख्य गवाह विमल कुमार को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। सूचना पर थाना सेन पश्चिम पारा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी, एसीपी घाटमपुर एवं इंस्पेक्टर केपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त इरफान रमईपुर रोड से जा रहा है। चेकिंग के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। उसके साथी रोहित उर्फ बबलू को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में इरफान ने बताया कि मृतक विमल एक पूर्व मुकदमे का मुख्य गवाह था, जिसकी आगामी सुनवाई 12 जुलाई को थी। इसी कारण उसे अपने साथियों के साथ मिलकर मारकर शव को नहर में फेंक दिया गया था। मृतक का शव शनिवार सुबह बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मौके से एक बाइक व एक तमंचा बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का परीक्षण किया गया। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार के लिए कमिश्नर से संस्तुति की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now