कोलकाता, 08 मई . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मंगलवार को नदिया जिले के नवद्वीप- कृष्णनगर रोड पर स्थित सुनयन होटल के पास छापेमारी कर दो संदिग्ध वाहनों को रोका. इन वाहनों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप फेन्सिडिल की तस्करी की जा रही थी.
एसटीएफ की कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी अजय कुमार और बिहार के छपरा निवासी विनय कुमार ओझा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के कब्जे से कुल 33 हजार 200 बोतल फेन्सिडिल बरामद की गई है, जिसकी काला बाजार में अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है.
जब्त सिरप को कुल 332 कार्टनों में पैक कर दोनों ट्रकों के पीछे के मालवाहक हिस्सों में रखा गया था. इन कार्टनों को ऊपर से पॉलीथीन फिल्म रोल जैसे अन्य सामानों से ढक दिया गया था ताकि कफ सिरप को छिपाया जा सके. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ बिहार से लाया जा रहा था और बंगाल के बनगांव में तस्करों के हवाले किया जाना था.
इस मामले में जिन दो वाहनों को जब्त किया गया है, वे हैं —एक सफेद रंग का अशोक लेलैंड का छह चक्का वाहन और दूसरा सफेद-मरून रंग का दस चक्का ट्रक.
घटना को लेकर नवद्वीप थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार दोपहर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
/ ओम पराशर
You may also like
SM Trends: 8 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जानें, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
LSG vs RCB Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 मुंबई लीग : सोबो मुंबई फाल्कंस ने की टीम की घोषणा, अंगकृष रघुवंशी को मिली जगह
पूर्व कांग्रेस विधायक छोकर 1,500 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में गिरफ्तार
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी उठ गया है इस रहस्य से पर्दा, वैज्ञानिकों ने खुद दिया है ये जवाब ˠ