गोपेश्वर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से आगे उमट्टा बद्रीश होटल के समीप पहाड़ी से जारी भू-स्खलन को देखते हुए हाईवे पर यातायात आज से अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि भारी वर्षा के कारण तीन जुलाई को उमट्टा क्षेत्र में बद्रीश होटल के पास भूस्खलन हुआ। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा जमा हो गया और यातायात प्रभावित हो गया। यात्रियों की सुरक्षा और मार्ग को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्र में चार जुलाई को अपराह्न साढे चार बजे से अपराह्न साढे छह बजे तक अस्थायी रूप से यातायात बंद रखा गया है। इस दौरान वाहनों की आवाजाही कर्णप्रयाग-सिवाई-कालेश्वर मोटर मार्ग से होगी।
प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाने और मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने के लिए संबंधित एजेंसियों की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। साथ ही, कर्णप्रयाग पेयजल योजना की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। जल संस्थान की ओर से भी आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और राजस्व टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रशासन की ओर से जारी मार्ग जानकारी का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
अलका लांबा ने भाजपा को महिला विरोधी बताया
उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 50 बेड के नए आयुष अस्पताल के लिए 651.81 करोड़ रुपए मंजूर
पीएम मोदी 18 जुलाई को आएंगे बिहार, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, गेंदबाजी अच्छी होगी तभी जीतेंगे : अशोक अस्वलकर
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'