राजगढ़,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . करनवास थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आठ दिन पहले ग्राम संजयग्राम दूधी स्थित घर से नकदी व गहने चोरी के मामले में आरोपित नौकर को इंदौर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 70 हजार का मशरुका बरामद किया है.
थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह ने Saturday को बताया कि 6 अक्टूबर को ग्राम संजयग्राम दूधी निवासी अक्षय (32) पुत्र लक्ष्मणसिंह नैनावत ने शिकायत दर्ज की, 2 अक्टूबर को उसका हाली (नौकर) लालाराव कमरे में रखे बैग से सोने की झुमकी, 40 हजार नकद और जरुरी कागजात चोरी कर ले गया. पुलिस ने मामले में संदेही के खिलाफ धारा 331(3), 306 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व इंदौर पुलिस की मदद से आरोपित नौकर लाला (40) पुत्र भूरेलाल राव निवासी बर्रया थाना राघोगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नकदी सहित 70 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एएसआई राकेश विलरवान, सैनिक धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार, पश्चिमी जिलों में बढ़ी ठंडक
नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त गिरोह का सारण पुलिस ने किया भंडाफोड़
मजेदार जोक्स: आज तुम्हारा चेहरा इतना चमक रहा है क्यों?
भारत बनाम वेस्टइंडीज : तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे साई सुदर्शन, चोट को लेकर आया अपडेट
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबाने` से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे