रांची, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का भ्रमण कार्यक्रम Saturday को जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन 3 नवंबर से 8 नवंबर 2025 तक पूर्वी सिंहभूम और आसपास के क्षेत्रों में चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत 3 नवंबर को मुसाबनी के कुईलीसूता मार्शल ग्राउंड से होगी, जहां Chief Minister हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 4 नवंबर को कल्पना सोरेन घाटशिला के गालूडीह आंचलिक मैदान में दोपहर 12 बजे और गुड़ाबंदा के सिंहपुरा जयघंटापुर मैदान में दोपहर 2.30 बजे सभा करेंगी.
6 नवंबर को हेमंत सोरेन दामपाड़ा में, 7 नवंबर को धालभूमगढ़ में और 8 नवंबर को घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मैदान में दोपहर 1 बजे सभा करेंगे. 8 नवंबर को ही कल्पना सोरेन मऊभंडार में सभा के साथ जादुगोड़ा से मुसाबनी तक रोड शो करेंगी. इस दौरान सिदो-कान्हू चौक, सुरदा क्रॉसिंग और मुसाबनी बस स्टैंड पर नुक्कड़ सभाएं होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

Gemini की शक्तियों से लैस होगा Siri, Apple दे रहा Google को पैसे, जानें कब आएगा धमाकेदार अपडेट

तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-ट्रक की टक्कर में, कम से कम 20 लोगों की मौत

(अपडेट) तेलंगाना में बस-टिपर टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत, 20 घायलों की हालत नाजुक

उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

Liver Damage Tea: दिन की शुरुआत गरम चाय से करते हैं? लिवर पर पड़ेगा गंभीर असर, शोध में खुलासा




