रांची, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड के श्याम मंदिर में Saturday को 177वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य ने संयुक्त रूप से श्याम भोग का भजन गायन किया. भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ, बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ, बाबा श्याम जी के स्वर में स्वर मिलाकर भक्ति भाव से ठाकुरजी से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया. खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित किया गया.
मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि श्याम मंदिर में निर्मित प्रसाद में आज के भंडारे में इडली चटनी वेज उपमा केसरिया जलेबी और टॉफी का प्रसाद वितरण किया गया.
सैकडों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया. इस दौरान खाटूनरेश के जयकारे से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था.
इस अवसर पर श्याम भंडारे में मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया सहित मंडल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

मांगलिक धार्मिक कार्यों में धर्मपत्नी को पति के दाएं अथवा बाऐं किधर बैठना चाहिए

इवनिंग वॉक पर निकले थे BJP के हामिद नेता, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पैसे-जूलरी छुए तक नहीं

कल का मौसम 10 नवंबर : देश के 5 राज्यों में चलेगी शीत लहर, दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट; पढ़ें अपने शहर का हाल

परिवहन दिवस : यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुंचना नहीं, पर्यावरण, सुरक्षा और समावेशिता का भी संतुलन





