सोनीपत, 2 नवंबर .गन्नौर
के विधायक देवेंद्र कादियान ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए
कहा कि हमें भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, क्योंकि वे महान शिल्पकार
थे.
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा पर ध्यान दें, लक्ष्य निर्धारित
करें और उसे प्राप्त करने में लगन से जुटें. विधायक ने समाज में नशामुक्ति और शिक्षा
को बढ़ावा देने की बात कही और अच्छे परिणाम लाने वालों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन
भी दिया.
इस मौके पर 40 मेद्यावी छात्र छात्राएं सम्मानित किए. इस मौके
पर समाज के सदस्यों ने विधायक से रेलवे रोड पर नहर के पास एक विश्वकर्मा चौक बनवाने
की मांग की, जिसके लिए उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान
विश्वकर्मा समाज सेवा समिति द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर में किया गया था. कार्यक्रम
में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प
अर्पित कर नमन किया.
समारोह
में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और समाज के मेधावी विद्यार्थियों
को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी प्रधान सोमदत्त जांगड़ा ने की.
भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि
राजबीर धीमान, श्यामलाल जांगड़ा, डा. जगदीश जांगड़ा, जगदीश पांचाल, पार्षद रेणू धीमान,
बलबीर धीमान, कर्मबीर पांचाल आदि ने शिरकत की. इस अवसर पर हरिओम पांचाल जोगेंद्र धीमान,
पंकज धीमान, रामकिशन, संजय, सुभाष, सन्नी, राजेश, प्रदीप पांचाल, सुरेश धीमान, सतबीर
धीमान, जय नारायण, बलवान सिंह, संदीप धीमान आदि मौजूद रहे.
—————
परवाना
You may also like
दुबई की करोड़पति पत्नी ने खोया क्या?, जानिए उसकी दर्दभरी कहानी
ईश विश्कर्मा हमें - डॉ सत्यवान सौरभ
2nd ODI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन, इंग्लैंड को दिया 329 रन का लक्ष्य
कार्तिक - मुकेश कुमार दुबे
गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति से जोड़ती है, गौ-माता में सभी देवताओं का वास : खाद्य मंत्री राजपूत