नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों की संख्या 618 तक पहुंच गई है. इस बीच, मलेरिया विभाग ने कासना बरौला और सदरपुर को डेंगू हॉट स्पॉट घोषित किया है. इन क्षेत्रों से तीन से चार डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद विभाग ने इन इलाकों में विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
जिला मलेरिया अधिकारी कृति श्रुति वर्मा ने बताया कि टीम ने वाजीदपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लार्वा जांच अभियान चलाया. लेकिन इन क्षेत्रों में कोई लार्वा नहीं पाया गया. अधिकारी का कहना है कि तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, नोएडा के आसपास के दिल्ली के इलाकों से भी लोग यहां आकर डेंगू के टेस्ट करा रहे हैं और पॉजिटिव मिल रहे हैं. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान इसके मामलों की जानकारी मिल रही है. इन मरीजों की जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि वह उस क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर सकें.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

बिहार की 5 सीटें, जहां हजार से कम वोटों के अंतर से हुई थी हार-जीत, उन सीटों पर इस बार कितनी रही वोटिंग? जानिए

6 की 6, बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अब टार्गेट किया इन खास छह सीटों को, जानिए क्यों?

बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिला सकता है कपूर कचरी, जान लें इस्तेमाल करने का तरीका

अब मतˈ कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश﹒

फिल्म 'हक' को मिली राहत, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने रिलीज पर लगाई मुहर




