बाराबंकी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोधेश्वर महादेवा श्रावण मेला के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर शनिवार को नगर पंचायत रामनगर स्थित महादेवा ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने की।
बैठक में मेला संबंधी तैयारियों, ड्यूटी व्यवस्था और आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपना व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र रखें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। संकेतक एवं सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। विद्युत विभाग को हादसे रोकने हेतु सतर्क रहने को कहा गया। तालाब की सफाई प्रतिदिन कराने और स्नान के लिए पानी का स्तर बनाए रखने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समय से ड्यूटी करें और अनुशासन बनाए रखें। मंदिर परिसर, पार्किंग एवं मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मंदिर गर्भगृह में दो-दो घंटे की ड्यूटी तय की गई है। चेन स्नेचिंग रोकने के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है।
अभेद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया
एडिशनल एसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 1100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सात पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। महिला सब इंस्पेक्टरों की भी तैनाती की गई है, जो विशेष रूप से कांवड़ियों की सहायता करेंगी। केसरीपुर से मंदिर तक मार्ग पर विशेष ड्यूटी लगाई गई है। डाइवर्जन प्लान के तहत सोमवार को मंदिर क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सावन के चार सोमवारों को देखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से मौजूद रहें और पूर्ण तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˈ
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ