Top News
Next Story
Newszop

प्रशासन की पहल : यात्रा विराम के बाद केदार मार्ग पर स्वच्छता अभियान शुरू

Send Push

– जिलाधिकारी के निर्देश पर केदारपुरी सहित यात्रा मार्ग काे साफ करने में जुटे पर्यावरण मित्र

– बर्फबारी से पहले निस्तारित कर दिए जाएंगे स्टिक कचड़ा, जैविक कूड़ा एवं वेस्ट मेटेरियल

देहरादून, 6 नवंबर . श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा का व्यवस्थित संचालन के बाद अब जिला प्रशासन धाम एवं यात्रा मार्ग की स्वच्छता में जुट गया है. केदारपुरी सहित यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य बर्फबारी से पहले यात्रा मार्ग से प्लास्टिक कचड़ा, जैविक कूड़ा एवं वेस्ट मेटेरियल निस्तारित करना है.

श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के तुरंत बाद जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने केदारपुरी सहित संपूर्ण पैदल यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल को दिए हैं. सुलभ इंटरनेशनल के प्रबंधक धनंजय पाठक ने बताया कि करीब 60 पर्यावरण मित्र स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. नगर पंचायत ने भी करीब 60 पर्यावरण मित्र स्वच्छता इस अभियान में लगाएं हैं. इस विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत केदारपुरी एवं यात्रा मार्ग से प्लास्टिक कचड़े को प्लास्टिक बैगों में जमा किया जा रहा है. प्लास्टिक कचड़े को एकत्रित कर सोनप्रयाग स्थित कॉम्पेक्टर में पहुंचाया जाएगा. यहां से इसे कॉम्पेक्ट कर निस्तारण के लिए भेजा जाएगा. वहीं होटल एवं रेस्तरां संचालकों के जैविक कूड़े का भी निस्तारण किया जा रहा है. कई दुकान संचालकों ने दुकानों का वेस्ट मेटेरियल यथावत छोड़ दिया है. इसका भी निस्तारण किया जा रहा है. घोड़े की लीद एवं अन्य वेस्ट मेटेरियल भी निस्तारित किए जा रहे हैं.

/ कमलेश्वर शरण

Loving Newspoint? Download the app now