अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में बैसाखी के दिन 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश सरकार ने बर्बर, क्रूर और पाशविक कार्रवाई को अंजाम दिया. रॉलेट एक्ट के विरोध में वहां एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल डायर नामक अँग्रेज ऑफिसर ने अकारण और बिना चेतावनी सभा में उपस्थित निहत्थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियाँ चलवा दीं, जिसमें 400 से अधिक लोग बलिदान हुए और 2000 से अधिक लोग घायल हुए. अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 484 बलिदानियों की सूची है, जबकि जलियांवाला बाग में कुल 388 बलिदानियों की सूची है. ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात कहते हैं, जिनमें 337 पुरुष, 41 नाबालिग और एक 6-सप्ताह का बच्चा था. अनधिकृत आँकड़ों के अनुसार 1500 से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और इसके खिलाफ पूरे देश में लोगों का साझा गुस्सा ब्रिटिश शासन के अंत की शुरूआत बना.
अन्य अहम घटनाएं:
1699- सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की. हर साल इसी दिन बैसाखी का त्योहार मनाया जाता है.
1919- जालियाँवाला बाग हत्याकांड. निहत्थी भीड़ पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में चार सौ लोग मारे गए.
-पेरिस में शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन.
-बेनिटो मुसोलिनी द्वारा इटैलियन फ़ासिस्ट पार्टी की स्थापना.
1947- भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध स्थापित.
1960- फ्रांस ने सहारा मरूस्थल में परमाणु बम का परीक्षण किया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बना.
1980- अमेरिका ने मास्को में हो रहे ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया.
1984- भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में पाकिस्तान को 58 रन से हराकर पहली बार एशिया कप जीता.
1994- नई दिल्ली में एस्केप का स्वर्ण जयंती सत्र सम्पन्न.
-विश्वभर के बच्चों के शोषण से संघर्ष हेतु 112 नोबेल पुरस्कार विजेताओं द्वारा ‘चाइल्ड राइट वर्ल्डसाइट’संगठन का गठन.
1997- अमेरिका के युवा गोल्फ खिलाड़ी एल्ड्रिक टाइगर वुड्स ने 21 साल की उम्र में यूएस मास्टर्स चैंपियनशिप जीतकर सबसे कम उम्र में यह खिताबी विजय दर्ज की. जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
2001- विमान चालकों के लौटने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का चीन के प्रति रुख़ सख्त.
2002- शांति के प्रति एलटीटीई प्रमुख वी. प्रभाकरण की प्रतिबद्धता का संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वागत किया.
2003- एलटीटीई ने टोकियो सहायता सम्मेलन का बहिष्कार किया.
2004- एन्टीगुआ टेस्ट में ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विरुद्ध 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली.
2005- विश्वनाथन आनन्द चौथी बार ‘विश्व शतरंज चैम्पियन’बने.
2007- भारत-रूस कूटनीतिक सम्बन्ध के 60 वर्ष पूरे हुए.
2008- उत्तर प्रदेश के नगर निगम के 18 हज़ार कर्मचारियों के लिए 50% महंगाई भत्ते को वेतन में विलय करने को फ़ैसला किया.
-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमण्डल का विस्तार किया.
-चीन के लिपोनिंग प्रान्त के हुलुदाओ शहर में एक कोयला खान में हुए विस्फोट में 14 खदान कर्मियों की मौत.
-पाकिस्तान के पेशावर में एक बस में धमाके से 8 लोगों की मौत.
2010- दुनिया के लगभग 50 देशों ने अगले चार सालों में संवेदनशील परमाणु सामग्री को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लक्ष्य का संकल्प लिया.
-रूस और अमेरिका ने 68 टन प्लूटोनियम को नष्ट करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया.
-गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने कंप्यूटर पर हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़ी सभी समस्याओं का हल एक जगह उपलब्ध करवाया.
2018- 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा. श्रीदेवी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार.
जन्म
1975- ऋतु करीधल- भारत की महिला वैज्ञानिक हैं.
1956- सुनील अरोड़ा- भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं.
1956- सतीश कौशिक – मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे.
1940- नजमा हेपतुल्ला – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और लेखिका.
1932- के.पी.सक्सेना – भारतीय व्यंग्यकार व लेखक थे.
1925- वर्मा मलिक- भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार.
1898- चन्दूलाल शाह – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक.
1895- वी.आर.खानोलकर- भारतीय रोग विज्ञानी थे.
1813- स्वाति तिरुनल- त्रावणकोर, केरल के महाराजा तथा दक्षिण भारतीय कर्नाटक संगीत परंपरा के सर्वोत्कृष्ट संगीतज्ञों में से एक.
निधन
2021- बलबीर सिंह जूनियर- भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी थे.
1963- बाबू गुलाबराय- भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, निबन्धकार और व्यंग्यकार.
1973- बलराज साहनी – फ़िल्म अभिनेता.
1982- बी.पी. मंडल- भारतीय राजनीतिज्ञ तथा बिहार के मुख्यमंत्री रहे.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
रेल सप्ताह
जलियांवाला बाग़ हत्याकांड स्मृति दिवस
खालसा पंथ स्थापना दिवस
—————
पाश
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना