हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलौर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया। अज्ञात साइबर ठग ने उसके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर बैंक खाते से हजारों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून के चकराता तहसील के ग्राम कोटी निवासी अंकित तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्तमान में मंगलौर कोतवाली में तैनात है। 16 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए आरोपित ने उनके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर ई-सिम एक्टिवेट कर लिया। इसके बाद अज्ञात आरोपित ने पीड़ित के बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा देहरादून के सैलरी खाते से विभिन्न यूपीआई लेनदेन के माध्यम से लगभग 80 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज की और फिर मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय
सीएमजी का नैनी रोबोट सम्मेलन शुभारंभ
Nithari Case Supreme Court's Decision : निठारी कांड में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सीबीआई, यूपी सरकार और पीड़ित परिवारों की अपील खारिज, आरोपियों को मिली राहत
भारत और अमेरिका का संयुक्त पृथ्वी अवलोकन उपग्रह निसार का सफल प्रक्षेपण
संरा की रिपोर्ट में पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान कठघरे में, टीआरएफ गुनहगार