हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व जिला गन्ना अधिकारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना के मात्र कुछ ही घंटों के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटी गयी नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। मामला रुड़की क्षेत्र के कोतवाली गंगनहर का है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में 3 सितम्बर को बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंन्शन की 40 हजार की रकम लेकर साइकिल से जा रहे बुजुर्ग से गणेश वाटिका डाकघर के सामने धक्का मुक्की कर नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए।
जिला गन्ना अधिकारी के पद से रिटायर हुए पीडि़त बुजुर्ग ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लूट की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लुटेरों के हुलिये के दो युवकों को केएल डीएवी इन्टर कॉलेज के गेट के पास से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट व 40 हजार की नगदी बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपितों ने अपने नाम पते यश अग्रवाल उम्र 23 वर्ष व शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी आयु 25 वर्ष निवासीगण राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हरियाणा में कब थमेगा बारिश का तांडव? जानें मौसम का पूरा हाल
जीएसटी 2.0 का असर, हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम करने का किया ऐलान
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अधिकारी समुद्र में लगाएंगी दुनिया का चक्कर
चैटजीपीटी और गूगल से पहले भी था ज्ञान-स्रोत, जानिए 'आप्तदेश' के रहस्य!
भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में जीते सात पदक, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित