इंदौर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday की रात एक बार फिर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी. शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज पर हुए इस हादसे में एक महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि यहां एक मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद उसने कई वाहनों को रौंदा. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में स्कूटी चालक शर्मिला पत्नी इस्लाम पटेल निवासी भीमा नगर को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी है. इसमें उसे मामूली चोट आई हैं. पुलिस के अनुसार मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. जांच में ड्राइवर भी नशे में नहीं पाया गया है. एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद गाड़ी रुकी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया है. वाहन को थाने में खड़ा करवाया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कांगो के पूर्व राष्ट्रपति कबीला को सैन्य अदालत ने उनकी अनुपस्थिति में मौत की सजा सुनाई
दिल्ली एनसीआर में नाइटलाइफ के लिए बेहतरीन स्थान
Deepti Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल: एक ऐतिहासिक मुकाबला
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की उम्मीद