पाकुड, 29 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव वतन कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वतन पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के जमशेदपुर पंचायत का पंचायत सचिव है.
वतन को दुमका से आयी एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. एसीबी की टीम की इस कार्रवाई से सरकारी और अनुबंध कर्मियों में हड़कंप मंच गया है.
मौके पर एसीबी के अधिकारी ने बताया कि लाभुक सिंचाई कूप के निर्माण कार्य को लेकर एजेंट से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. इससे लाभुक तंग आकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका से कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने जांच शुरू की.
मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव को रिश्वत की राशि देने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय के निकट एक छोटे से होटल में बुलाया और वतन ने जैसे रिश्वत की 10 हजार रुपये की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. इसके बाद टीम ने पंचायत सचिव को बीडीओ कार्यालय में ले गयी और फिर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी. वहीं इस मामले में एसीबी टीम में शामिल अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
Haldi ke upay: गुरूवार के दिन करें आप भी हल्दी के ये उपाय, मिलेगी आपको सफलता 〥
दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर, एक साथ उठीं 10 अर्थियां…अंतिम यात्रा में रोई हर आंख… 〥
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज 〥
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन 〥
गौमूत्र और घी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान