युवाओं को प्रदान किया जाएगा कॉन्फिडेंटियल, फ्रेन्डली, सपोर्टिव का माहौल
मथुरा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । 9 से 19 साल के युवक-युवती जिन्हें मेडिकल भाषा में एडोलेसेंट कहा जाता है, जिनमें स्वास्थ्य समस्याएं बिल्कुल अलग प्रकार की होती है, इन युवकों के स्वास्थ्य परामर्श के लिए केएम मेडीकल एंड हॉस्पिटल में यूथ क्लिनिक का शुभारंभ आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा यह मथुरा का पहला यूथ क्लिनिक है। इस क्लिनिक में 9 से 19 साल के किशोर किसी भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के लिए सम्पर्क कर सकते है, जैसे पोषण सुधार, यौनिक और प्रजनन स्वास्थ्य सुधार, मानसिक स्वास्थ्य सुधार, चोट व हिंसा से रोक (लैंगिक हिंसा शामिल) नशीले पदार्थ के प्रयोग से बचाव, गैर संचारी रोग की समस्याएं शामिल है।
शुभारंभ अवसर पर विवि के कुलपति डॉ. एनसी प्रजापति ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर भी यह सुविधा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के अंतर्गत प्रदान की जाती है। युवाओं को बेहतर परामर्श देने के साथ इस क्लिनिक में गोपनीयता, दोस्ताना, सहायक मददगार का माहौल प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रशिक्षक होने के साथ मेरा केएम मेडीकल एंड हॉस्पिटल के कई विभागों में शोध कार्य भी चल रहा है, जिसमें बाल रोग, स्त्री रोग, मानसिक रोग, स्कैन एंड बीडी मुख्य है।
बाल रोग विभागाध्यक्ष सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा यह यूथ क्लिनिक ओपीडी बाल रोग विभाग में प्रति सप्ताह शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक संचालित रहेगा। जिसका संचालन बाल रोग विशेषज्ञ एवं पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. रमनीश प्रजापति करेंगे। उन्होंने कहा वर्तमान में देश की बहुत बड़ी आबादी किशोर आयु में है जो भविष्य में समाज का निर्माण करेगें। इस समय किशोर क्लीनिक ‘युवा’ द्वारा इस वर्ग की समस्याओं को समय रहते चिन्हित एवं निराकरण करना समय की आवश्यकता है। अक्सर किशोर 09-19 वर्ष के दौरान चिड़चिढ़ाना, गुस्सा, पढ़ाई / कैरियर को लेकर चिंता, बातों को अनसुना करना, सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करने जैसी विभिन्न समस्याओं के शिकार हो जाते है, इन युवाओं को केएम अस्पताल कॉन्फिडेंटियल, फ्रेन्डली, सपोर्टिव जैसे माहौल में परामर्श दिया जाएगा।
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौरभ ताल्यान एवं बाल रोग विशेषज्ञ एवं पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. रमनीश प्रजापति ने कहा अक्सर युवा परिजनों की डांट व ड्रिपरेशन में आकर गलत कदम उठा लेते है, नशे की लत के शिकार हो जाते है, हमारी यूथ क्लिनिक ऐसे युवाओं का इलाज एवं परामर्श देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करेगी साथ ही युवा किशोरीवस्था में होने वाली परेशानी दूर करने के टिप्स भी गोपनीयता के साथ देंगे।
यूथ क्लिनिक के शुभारंभ अवसर पर मेडीकल प्राचार्य एवं डीन डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता, बालरोग विभाग के डा. अखिलेश गुप्ता के अलावा पीजी चिकित्सक डा. आस्था, डा. अर्चिता, डा. रीतिका, डा. मानसी, डा. वैशाली, डा. चन्दना, डा. प्रियंका, डा.उर्वशी, डा. सोनल, डा. अंकिता, डा. आरती मौजूद रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क