रांची, 16 अप्रैल . जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि राज्य में लोकायुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग के अध्यक्ष सहित अन्य संवैधानिक पदों पर नियुक्तियां नहीं होना चिंताजनक है.
प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि नेता विरोधी दल के चयन के पश्चात एक माह से अधिक समय बीत गया. मगर सरकार एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी, यह दर्शाता है की सरकार की मंशा ठीक नहीं है. हेमंत सरकार उच्च न्यायालय के निर्देशों का निरंतर अवहेलना कर रही है. उन्होंने कहा की राज्य में भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, मानवाधिकार और आरटीआई के हज़ारों मामले दीर्घ काल से लम्बित है जिसपर न सुनवाई और ना ही कोई कारवाई की जा रही है. पीड़ितों की कोई सुनने वाला नहीं है. सभी आयोग और महत्वपूर्ण पद डिफ़ंक्शनल हो चुके हैं.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?