कैथल, 15 अप्रैल . जनपद के गांव चंदाना के पास तितरम मोड के नजदीक एक किसान के खेत में पड़ी हुई लाखों रुपये जलकर राख हो गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पडी मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं दूसरी तरह इस घटना में किसी के हताहत या जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी अनुसार कैथल शहर के चंदाना गांव के समीप तितरम चौंक के पास एक किसान जोकि पराली के कूप बनाकर अपना कारोबार पिछले कई सालों से कर रहा है. अचानक ही उसकी जमीन पर रखी हुई पराली के कूपों में आग लग गई. देखते ही देखते यह आग इतनी भयानक हो गई कि फायर बिग्रेड की दर्जनों गाडियां भी इस आग पर काबू नहीं पा सकी.
आस पास के गांवों के लोगों ने व इस क्षेत्र के समीप रहने वालों ने भी इस आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर लाखों रूपए मूल्य की पराली रखी हुई थी. जो जलकर राख हो गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका