जयपुर, 21 अप्रैल . बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के बाद विरोध तेज हो गया है. हिंदू संगठनों ने सोमवार को जयपुर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठनों ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध कोतवाली थाने में परिवाद दर्ज कराया है.
विजय कौशिक के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने यह परिवाद पेश किया. इसमें संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. गौ सांसद सुरेंद्र सिंह अचलपुरा ने चेतावनी दी है कि कश्यप का हश्र संजय लीला भंसाली जैसा होगा. उल्लेखनीय है कि पहले भंसाली को जयपुर में राजपूत समाज के विरोध का सामना करना पड़ा था. अचलपुरा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों को दिशा देने वाला रहा है. राजपूत समाज ने भी ब्राह्मणों के समर्थन में आवाज उठाई है. जयपुर के आकाश शर्मा ने इस टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. योगेश शर्मा, एडवोकेट संजय, एडवोकेट रिपुंजू शर्मा और अन्य समाज के लोगों ने भी विरोध दर्ज कराया. सभी ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो ब्राह्मण समाज जयपुर और देश भर में उग्र आंदोलन करेगा.
—————
/ राजेश
You may also like
LIC की इस स्कीम में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी.. मात्र 93,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 5.45 लाख… जानिए कैसे? ι
मप्रः चार अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुर्गी फार्म पर सो रहे युवक की निर्मम हत्या
2027 तक किसानों को देंगे दिन में बिजली: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
हमारी सरकार करवाएगी 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग, 50 हजार को एसी ट्रेन से तीर्थयात्रा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा