जयपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के दलाल रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी राज्य सरकार द्वारा 2023 में आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है, जो ग्राम पंचायत हसनपुर माफी में स्थित है. हाल ही में प्रवर्तन निरीक्षक पूनम ने दुकान का निरीक्षण किया और परिवादी को टपूकड़ा स्थित दलाल रिंकू की दुकान पर बुलाकर धमकाया कि यदि 50 हजार रुपये नहीं दिए तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी.
रिंकू प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी भिवाड़ी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निरीक्षक पूनम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जब उनसे पूछताछ के लिए सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फरार हो गईं.
You may also like
IMD की चेतावनी: 50 KM की रफ्तार से तूफान, इन राज्यों में होगी बारिश!
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ट्रेन टिकट, UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग के नियम, जानें आप पर क्या असर होगा
बस में सफर करने पहुंचे डिप्टी सीएम बैरवा! रोडवेज कंडक्टर पहले नहीं पहचान पाया, पता चलने पर रह गया हक्का-बक्का
अकेले में बैठा था कपल, पीछे` से आए दो लड़के… देखते ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
CM भजनलाल शर्मा का प्रवासी राजस्थानियों से संवाद – “हम बदलाव के लिए जाने जाते हैं, इंतज़ार के लिए नहीं”