पूर्वी चंपारण,20अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मोतीझील के झील तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने 14 करोड़ 99 लाख 88 हजार 400 रूपये के प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में चार करोड़ रुपए की राशि के निकासी एवं व्यय की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी पत्र से मिली है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत बहुद्देशीय हॉल एवं रेस्टोरेंट, घाट एवं व्यू प्वाइंट, शौचालय ब्लॉक तथा प्रवेश द्वार का निर्माण, लैंडस्कैपिंग और एमईपी सर्विसेज इत्यादि से संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मोतीझील के झील-तट का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास कि इस योजना को अगले 12 माह में पूर्ण किए जाने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025: MPL का भविष्य अनिश्चित
'नहीं चाहती कि जो मां ने झेला वो मेरे घर काम करने वाली झेलें, मैं उनकी थाली से खा लेती हूं', बोली भारती सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा ऐलान, पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा आरक्षण
Jharkhand : ईडी ने माओवादी संगठन PLFI के प्रमुख को किया गिरफ्तार
'मुझे इजरायल से आइटम डांस के लिए फोन आया था', 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की मां बन चुकीं ऊषा ने सुनाया किस्सा