Next Story
Newszop

यमुनानगर: थर्मल यूनिट लगने से होगी रोजगार और व्यापार की वृद्धि: अर्चना गुप्ता

Send Push

यमुनानगर, 12 अप्रैल . भाजपा की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 अप्रैल की जिला यमुनानगर के कैल में होने वाली विशाल रैली के लिए रैली स्थल का दौरा किया. उनके साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, महापौर सुमन बहमनी भी साथ रहे.

शनिवार को भाजपा की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की रैली के कार्यक्रम के आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे. इसके लिए

उन्होंने पंडाल से लेकर प्रधानमंत्री के आगमन रूट तक सभी प्रमुख बिंदुओं पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

उन्होंने वीवीआईपी, वीआईपी , महिला ब्लॉक, युवा ब्लॉक,आगंतुकों के प्रवेश द्वार, उनके बैठने की व्यवस्था, मंच की संरचना, मीडिया सैंटर, मीडिया गैलरी,मंच पर बैठने वाले विशिष्ट अतिथियों के पास, तथा पंडाल में प्रवेश की समुचित योजना पर विशेष ध्यान देने को कहा. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि की सभी मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य मंच के साथ-साथ एक सांस्कृतिक मंच भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला यमुनानगर के विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और सभी भाजपा पदाधिकारी अपनी ड्यूटी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जिला यमुनानगर के कैल बायपास में 800 मेगा वाट की थर्मल यूनिट का शिलान्यास करने आ रहे हैं. जिसकी लागत लगभग 7300 करोड रुपये है. यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिससे रोजगार व व्यापार के क्षेत्र में बहुत अत्यधिक वृद्धि होगी एवं हरियाणा के लोगों को अत्यधिक बिजली भी प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री की यमुनानगर रैली में 12 जिलों से लोग शिरकत करेंगे.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now